महराजगंज में 21 ग्राम पंचायत अधिकारियों को मिले नियुक्ति पत्र, खिल उठे कई चेहरे

महराजगंज जनपद में चयनित ग्राम पंचायत अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए सदर विधायक भी दिए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 October 2024, 7:30 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पंचायती राज विभाग में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ के माध्यम से जनपद में 28 ग्राम पंचायत अधिकारी चयनित हुए हैं।

चयनित अभ्यर्थियों में से 7 ग्राम पंचायत अधिकारियों को लोक भवन लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया, शेष 21 चयनित अभ्यर्थियों में से कलेक्टर सभागार महराजगंज में रविकांत पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक सदर  जयमंगल कनौजिया, जिलाधिकारी अनुनय झा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा संयुक्त रूप से 17 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। 2 चयनित अभ्यर्थी मौजूद नही रहे तथा 2 चयनित अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अप्राप्त था।

डाइनामाइट  न्यूज संवाददाता के अनुसार सदर विधायक नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए नसीहत दी कि नए नवेले सेक्रेटरी अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी व निष्ठा से करते हुए गरीबों की सेवा कर पात्र लोगों में शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, सदर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डॉ0 पंकज कुमार वर्मा,  डीसी मनरेगा/एनआरअलएम, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, नवनियुक्त अभ्यर्थी व उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे।