महराजगंजः गांवों में पहुंची एंटी रोमियो टीम, जानिये पुलिस पाठशाला की खास बातें

डीएन संवाददाता

महराजगंज के थाना क्षेत्रों में एंटी रोमियो टीम ने गांवों में एक चौपाल पाठशाला में बच्चियों को जागरूक किया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

किया जागरूक
किया जागरूक


महराजगंजः जनपद में मिशन शक्ति फेज 5 के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में एंटी रोमियो की टीम ने चौपाल पाठशाला के माध्यम से नारी सम्मान के लिये विशेष अभियान चलाया।

पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के तहत महिलाओं, बालिकाओं, छात्राओं को नारी सुरक्षा नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान के प्रति जागरूक किया गया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः पुलिस की पाठशाला, जागरुकता अभियान के 4 चरण पूरे

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एन्टीरोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र के बस अड्डा, सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों, कस्बों, प्रमुख बाजारों, मन्दिर, शापिंग मॉल, चाय स्टाल, पान की दुकान, स्कूल व कालेज आदि के आस-पास महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक कर उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता की गयी।

महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090 वीमेन पॅावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 108 एम्बुलेंस सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइऩ, 102 स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें | ठंड के चलते 8वीं तक के सभी स्‍कूल रहेंगे बंद, डीएम उज्ज्वल कुमार ने दिया आदेश










संबंधित समाचार