महराजगंज: पुलिया व रोड निर्माण को लेकर आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, अनिश्चितकालीन धरना जारी

दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले पुलिया के टूटने और सड़क निर्माण न होने से नाराज लोगों का चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी है। आज आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर डाली, जिससे आवागमन बाधित रहा। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 July 2021, 5:46 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज) सिसवा विकासखंड के ग्राम सभा सोनबरसा में दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली पुलिया के टूटने के बाद पुल व सड़क निर्माण सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर भाकपा माले अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा। आक्रोशित लोगों ने आज अपनी मांगों को लेकर सड़क जाम कर डाली। जाम खुलवाने पहुंचे अफसरों के साथ भी तीखी नोंकझोंक हुई। प्रशासन द्वारा मांगी पूरी करने का आश्वासन दिये जाने के बाद लोगों ने जाम खोला। 

बता दें कि सोनबरसा से चैनपुर सहित दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला यह पुल आज़ादी से पूर्व ब्रिटिश हुकूमत द्वारा लगभग 80 वर्ष पूर्व बनवाया गया था। जो विगत 29 मई को भारी बरसात के चलते बीचों बीच से टूटकर ध्वस्त हो गया। पुल टूटने के एक माह बाद तक किसी भी जिम्मेदार ने इसकी सुध नही ली। जिससे आक्रोशित भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने पुल निर्माण सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों के साथ शनिवार को पूरे दिन जल सत्याग्रह करने के बाद बेलवां घाट चौराहे पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए।

मंगलवार को चौथे दिन भी धरना जारी रहा। मंगलवार की दोपहर बेलवा घाट चौराहे पर व्यापारियों के साथ मिलकर डेढ़ घंटे तक रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे प्रशासन द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद जाम हटाया गया। कोठीभार थानाध्यक्ष धनवीर सिंह के समझाने पे अनशनकर्ताओ ने जाम हटाकर आने जाने वालों को रास्ता दिया। 

कार्यकर्ता संजय निषाद ने कहा कि देश की 70 फीसदी आबादी गांव में निवास करती है। लेकिन गांव की आबादी आज भी उपेक्षित है। दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला पुल टूट गया। पुल टूटने के एक माह गुज़र जाने के बाद भी प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। अगर हमारी मांगें शीघ्र पूरी नहीं हुई तो अनिश्चित कालीन यह धरना भूख हड़ताल में बदल जाएगा। 

इस दौरान धरने में बख्शीश अली, भीम साहनी, राजकुमार निषाद, प्रदीप चौधरी, अफताब अंसारी, जितेंद्र निषाद, अशोक जायसवाल, दिलावर गुप्ता, महंत साहनी, तुलसी, बलराम, मकसूदन,सोनू मौर्य, लालबचन यादवआदि शामिल रहे।

बिना माक्स लगाये पहुंचे थानाध्यक्ष 

ग्राम सभा सोनबरसा में आनाश्चित धरना दे रहे और जाम कर रहे भाकपा माले कार्यकर्ताओं को समझाने पहुंचे थानाध्यक्ष सरकार के दिए दिशा निर्देश को भूल गए। बिना माक्स व सोशल डिस्टेंसिंग के बीच उन्होंने लोगों को समझाने के प्रयास किया। इस दौरान साहब ये भूल गए कि सरकार ने तो सभी प्रकार के छूट तो दे दी है लेकिन मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी प्रशासन की है। लेकिन थानेदार साहब लोगों के भीड़ के बीच बिना मास्क के ही रोड़ पर उतर गए। 
 

Published : 
  • 6 July 2021, 5:46 PM IST

Advertisement
Advertisement