सिसवा से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को मिला आशा बहुओं और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का भी समर्थन, वरिष्ठ नेता सुनील सिंह के नेतृत्व में जयकारों के साथ लिया जिताने का संकल्प

डीएन संवाददाता

सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल को समर्थन देने वाली संस्थाओं और संगठनों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में अब आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और आशा बहुएं भी बड़ी संख्या में सुशील टिबड़ेवाल के समर्थन में खुलकर सामने आईं है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: जनपद की 317, सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल को समर्थन देने वाली संस्थाओं और संगठनों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। अविराम समर्थन के साथ ही सिसवा सीट पर सुशील टिबड़ेवाल का सियासी पलड़ा भी भारी होता जा रहा है। इसकी क्रम में सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह के नेतृत्व में अब आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और आशा बहुएं भी बड़ी संख्या में सुशील टिबड़ेवाल के समर्थन में सामने आई है और उन्होंने सपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया है।

सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह और पार्टी जिलाध्यक्ष आमिर हुसेन ने किया आशा बहुओं और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित 

निचलौल में समाजावादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह के नेतृत्व में आयोजित एक कार्यक्रम आज बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी वर्कर्स और आशा बहुएं 3 मार्च को होने वाले मतदान से पहले एकजुट हुईं। इस मौके पर सुनील सिंह ने अपने संबोधन में सपा की नीतियों से भी आंगनवाड़ी वर्कर्स और आशा बहुओं को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि 2022 में अखिलेश यादव की अगुवाई में यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने पर सपा सरकार में महिलाओं पूरी भागीदारी दी जायेगी और आंगनवाड़ी वर्कर्स और आशा बहुओं की लंबित मांगों के पूरा किया जायेगा।

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और आशा बहुओं ने लगाये 'सुशील कुमार टिबड़ेवाल जिंदाबाद' के नारे 

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और आशा बहुओं को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने कहा कि समाजवादी पार्ट ने पिछली सरकार में महिलाओं के हित में जो भी काम किये, उससे सभी भलिभांति परिचित हैं। इस समय पार्टी ने महिलाओं के लिये समाजवादी पैंशन के रूप में 1500 रुपये की व्यवस्था करने जा रही है। महिलाएं समाज को दिशा देने का महत्वपूर्ण कार्य करती हैं। अखिलेश यादव की अगुवाई में बनने वाली समाजवादी पार्टी की सरकार में महिलाओं के हित और सम्मान से जुडे कार्य होंगे। साथ ही आंगनवाड़ी वर्कर्स और आशा बहुओं की सभी लंबित मांगे भी पूरी होंगी।

सिसवा से सपा प्रत्याशी सुशील टिबड़ेवाल के समर्थन में खुलकर सामने आईं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां और आशा बहुंए

इस मौक पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां और आशा बहुएं भी सिसवा से सपा प्रत्याशी सुशील टिबड़ेवाल के समर्थन में खुलकर सामने आईं। आंगनवाड़ी वर्कर्स और आशा बहुओं ने सपा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सुशील कुमार टिबड़ेवाल के पक्ष में वोट कर उन्हें भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया।  










संबंधित समाचार