महराजगंज: प्रतिमाओं के पट खुलते ही माता के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, सिसवा में प्रसिद्ध दूर्गा-पूजा महोत्सव का आगाज

महराजगंज जनपद के मशहूर सिसवा के मशहूर दूर्गा-पूजा महोत्सव का आगाज हो गया है। प्रतिमाओं के पट खुलते ही माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 October 2023, 1:16 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): सप्तमी के दिन शनिवार की देर शाम नेत्र दर्शन के साथ छह दिवसीय सिसवा दुर्गा-पूजा महोत्सव प्रारंभ हो गया है। मां के पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूर्वांचल के महशूर दुर्गा पूजा उत्सव में ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार कई आकर्षित प्रतिमाएं और पंडाल स्थापित किये गये है, जहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शारदीय नवरात्र के सांतवे दिन देर शाम पंडालों में स्थापित मां दुर्गा के नेत्र दर्शन के साथ छह दिवसीय सिसवा का मशहूर दूर्गा-पूजा महोत्सव का आगाज किया गया। मां के पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का रेला पांडालों में उमड़ पडा और पूरा क्षेत्र जयकारों व पटाखों के गूंज उठा।

पूजा महोत्सव शुरू होते ही पूजा-पाठ व मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण देवीमय हो उठा। नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र पर्व में वैसे तो हर दिन भक्तों की भीड़ रहती है।  

सप्तमी के दिन पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं से नेत्र पटों को खोलने का कार्यक्रम शुरू हुआ। जहां देर रात तक देवी दर्शन व पूजा- अर्जना की होड़ मची रही और पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट रही। 

सिसवा कस्बे के रामजानकी मंदिर समिति, रेलवे स्टेशन रोड़ दूरभाष केंद्र दुर्गा-पूजा सेवा समिति, लोकायन सेवा समिति, बस स्टैंड दूर्गा-पूजा सेवा समिति, हठ्ठी माता स्थान, सायय माता स्थान, सोनार पट्टी, भुवरी माता स्थान, प्रेम चित्र मंदिर रोड़, इस्टेट चौक, फलमंडी सहित तमाम समितियों में स्थापित मां शेरावाली का पट खुलते ही मां के जयकारों, पटाखों व ढोल-नगाड़ों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।

Published : 
  • 22 October 2023, 1:16 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement