महराजगंज: 9वीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को देख भागने की कोशिश में हुआ लंगड़ा, तड़पता हुआ पहुंचा जेल

महराजगंज पुलिस ने मंगलवार को 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा से छेड़खानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को देख आरोपी को भागने का प्रयास काफी महंगा पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 October 2023, 7:12 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में 9वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ लंबे समय से छेड़खानी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज था। गिरफ्तारी से पहले पुलिस को देखकर भागना अभियुक्त को महंगा पड़ा और वह बुरी तरह चोटिल हो गया। पुलिस ने लंगड़ाते हुए इस आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के मुताबिक थाना कोतवाली में पीड़िता के पिता ने 29 सितंबर को पुलिस को एक तहरीर दी। जिसमें कहा गया था कि उसके मोहल्ले में रहने वाला आरोपी साहिल खान उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करता है। शिकायत के दिन भी आरोपी ने ऐसा की किया और घर आने पर उसकी मेरी बेटी ने रोते हुए पूरी बातें घर वालों को बताई। साहिल खान कई बार पहले भी छेड़खानी कर चुका है।

इस शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस ने लोहिया नगर वार्ड नं0 14 निवासी साहिल के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत संबंधित अभियोग का मुकदमा पंजीकृत किया और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थाना कोतवाली की एक टीम को गठित किया गया। 

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी साहिल फरेंदा रोड पर केएमसी हास्पिटल के आगे रूदलापुर पुल के पास मौजूद है और कही जाने का फिराक में है।

पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मो. साहिल को कर पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान अभियुक्त पुलिस को सामने देखकर हडबड़ा गया और भागने लगा।

भागते समय आरोपी सड़क पर पर गिर गया। गिरने से अभियुक्त के दाहिने पैर में घुटने के नीचे चोट लग गई और वह भाग न सका। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Published : 
  • 3 October 2023, 7:12 PM IST

Related News

No related posts found.