Maharajganj: ठूठीबारी में ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, मचा कोहराम

महराजगंज के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा राजाबारी झरही नदी पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 October 2024, 8:32 PM IST

महराजगंज: ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा राजाबारी झरही नदी पुल के करीब तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान कमला देवी के रूप में हुई है, जो सिंदुरिया थाना क्षेत्र की निवासी थी।

घटना शुक्रवार की शाम उस समय घटी, जब महिला सड़क पार कर रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ट्रक कब्जे में 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लिया है। ट्रक चालक की पहचान के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 18 October 2024, 8:32 PM IST