Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सिसवा में मछली मारने गए शख्स की तालाब में डूबने से मौत

महराजगंज के कोठीभार थाना क्षेत्र स्थित तालाब में रविवार को मछली मारने गए एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सिसवा में मछली मारने गए शख्स की तालाब में डूबने से मौत

सिसवा बाजार (महराजगंज): कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम सभा चैनपुर गांव में स्थित तालाब में मछली मारने गए एक व्यक्ति की डूबने से      मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाई में जुट गयी।

जानें पूरा मामला   
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ग्राम सभा चैनपुर निवासी नसरुल्लाह पुत्र सफीद (45 वर्ष) रविवार की सुबह मछली मारने के लिए घर से पश्चिम की तरफ स्थित एक गहरे तालाब में गया हुआ था। काफी देर तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में घर से तालाब के तरफ निकले।

परिजनों के काफी खोजबीन के बाद केवल नसरुल्लाह का कपड़ा मिला। इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल कोठीभार पुलिस को दी। जिसके बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कोठीभार अखिलेश सिंह ने ग्रामीणों की मदद से नसरुल्लाह को तलाश करना शुरू कराया। करीब तीन घंटे के बाद नसरुल्लाह का शव बरामद किया गया।

शव को पानी से बाहर निकाल कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए उसका पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर रही थी कि परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए सीधे तौर पर मना कर दिया। काफी प्रयास के बावजूद वह पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों को दे दिया। 
बोले थानाध्यक्ष
इस संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि मृतक नसरुल्लाह के परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए हैं जिस कारण हल्का लेखपाल व कानूनगो की मौजूदगी में पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर शव उनको दे दिया गया है।

Exit mobile version