महराजगंज: घुघली में शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग, सामान जलकर खाक

घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदेव नगर में शार्ट सर्किट से एक मकान में देर रात आग लग गयी। जिससे कमरे में रखा बेड सहित कपड़े व अन्य सामान जलकर खाक हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 September 2024, 1:28 PM IST
google-preferred

महराजगंज (घुघली): घुघली थाना (Ghughli Police Station) क्षेत्र अंतर्गत रामदेव नगर (Ramdev Nagar) में शार्ट सर्किट (Short Circuit) से एक मकान में देर रात आग (Fire Break) लग गयी। जिससे कमरे में रखा बेड सहित कपड़े व अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार घुघली के वार्ड नंबर 11 रामदेव नगर निवासी कनक बिहारी गुप्ता के मकान में सोमवार की देर रात अचानक आग लग गई, जिससे कमरे में रखा बेड सहित कपड़े व अन्य सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की वजह बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

कनक के दो मंजिल मकान के प्रथम तल के एक कमरे में देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरा कमरा आग की लपटों में धू-धूकर जलने लगा। स्वजन व पड़ोसियों द्वारा शोर मचाने के बाद मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। 

बोले जेई

इस सम्बन्ध में विद्युत उपकेंद्र  घुघली के जेई धर्मेंद्र भारद्वाज ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल लाइन काटकर मौके पर लाइनमैन को भेजा गया है।