महराजगंज: नौकरी के सुनहरे सपने दिखाकर युवाओं को लूटने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश, देखिये वीडियो

डीएन ब्यूरो

नौकरी दिलाने के नाम पर गोरखधंधा करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। युवकों से धोखाधड़ी के इस मामले में पुलिस ने लगभग आधा दर्ज लोगों को हिरासत में लिया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..



महराजगंज: नौकरी दिलाने के नाम पर गोरखधंधा करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। नौकरी के नाम पर बड़ी संख्या में युवकों से धोखाधड़ी के इस मामले में पुलिस ने लगभग आधा दर्ज लोगों को हिरासत में लिया है। सदर कोतवाली के गबडूआ गांव के युवक इस गिरोह का सबसे ज्यादा शिकार बने, नौकरी के सुनहरे सपने दिखाकर इन युवाओं से उनकी खून-पसीने की कमाई को लूट लिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में ASP निवेश कटियार ने कहा कि मामले की जांच के बाद दोषी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

जानकारी के मुताबिक  पिछले कई महीनों से कुछ लोग नौकरी दिलाने के नाम पर एक ऑफिस खोलकर पैसों की जमकर वसूली कर रहे थे। हालांकि जिला प्रशासन को इसकी जानकारी पहले से थी। आज सैकड़ों लोगो ने कोतवाली में आकर शिकायत दर्ज कराई और लिखित में प्रधान ने कोतवाली को बताया कि कितने लोगों से कितना-कितना पैसा लिया गया है। 

गोरखधंधा करने वाले इस गिरोह का सरगना अब भी फरार बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

पैसे देकर नौकरी के सुनहरे ख्वाब सजा रहे युवकों को जबसे अपने साथ धोखाधड़ी होने का एहसास हुआ है, तबसे उनके पैरों के नीचे से मानों जमीन खिसक गयी है। धोखेबाजों को लेकर पीड़िता युवाओं समेत उनके परिजनों के मन में भारी गुस्सा है।
 










संबंधित समाचार