UP Police Exam: यूपी पुलिस परीक्षा को लेकर महराजगंज जिले में हुई ये विशेष तैयारी

17 और 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा होनी है। जिसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। मंगलवार को जिलाधिकारी ने अफसरों के साथ तैयारियों की समीक्षा की। जानिये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 February 2024, 7:31 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में 17 व 18 फरवरी को प्रस्तावित उ.प्र. पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल, शुचितापूर्ण ढंग से कराये जाने हेतु जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों सहित पुलिस अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों की समीक्षा की गई।

समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि सकुशल व शुचितापूर्ण  परीक्षा कराया जाना हम सबकी जिम्मेदारी है । उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर कुछ मूलभूत बातों को सभी केंद्र व्यवस्थापक और अधिकारी सुनिश्चित कर लें। परीक्षा केंद्र के कक्षों में सीसी टीवी कैमरे लगे हों। सभी केंद्रों पर सुनिश्चित कर लें कि सिटिंग प्लान नियमानुसार हों।

उन्होंने कहा कि संख्या की दृष्टि से यह देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा है, जिसमे लगभग 48 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इसलिए सभी लोगों को विशेष रूप से संवेदनशील रहने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर क्लॉक रूम, पेय जल और साफ–सुथरे शौचालय की भी व्यवस्था हो और परीक्षा कक्षों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो। गेट बंद होने से 10 मिनट पूर्व से सभी अभ्यर्थियों को इसकी सूचना पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम अथवा वैकल्पिक माध्यम से जरूर दें।

 

तैयारी बैठक का दृश्य

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के एक दिन पहले सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने–अपने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, सी.सी. टीवी कैमरा सहित आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की जांच कर लें।

उन्होंने कहा कि कोई कमी हो तो ससमय ठीक करा लें अथवा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दें। गेट के अन्दर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी आदि सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्री नही जानी चाहिए ।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी परीक्षा के संदर्भ में जारी निर्देशों का अध्ययन ठीक से कर लें और सभी निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने सभी सीओ को ड्यूटी में तैनात डायल 112, कोबरा मोबाइल ड्यूटी टीम और क्यूआरटी टीमें भ्रमणशील रहें। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक महोदय को अभ्यर्थियों की जांच और सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष पुलिस कर्मी को तैनात करने का निर्देश दिया।

उन्होंने निर्देशित किया पार्किंग की भी उपयुक्त व्यवस्था संबंधित केंद्र सुनिश्चित करें ताकि सामान्य आवागमन में परेशानी न बढे। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा संवेदनशील है। इसलिए किसी प्रकार की शिथिलता किसी स्तर पर न बरतें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जनपद में कुल 49,152 अभ्यर्थी परीक्षा हेतु पंजीकृत हैं, जिनके लिए कुल 26 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो दिन 17 और 18 फरवरी को दो पालियों में संपन्न होगी। प्रथम पाली की परीक्षा 10:00 बजे से 12 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा 03: 00 बजे से 05:00 बजे तक संपन्न होगी। अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।

समीक्षा में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता, डीआईओएस अमरनाथ राय, सभी एसडीएम, सभी सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।

No related posts found.