महराजगंजः देखिये क्या हुआ नौतनवा में जब 30 फुट ऊंचे रावण का हुआ दहन, देखें VIDEO

महराजगंज जनपद के नौतनवा बाजार में विजयादशमी की देर शाम 30 फुट ऊंचे रावण का पुतला दहन किया गया। मर्यादा पुरूषोत्तम राम ने अग्निबाण चलाकर बुराई का नाश किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 October 2024, 12:46 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): विजयादशमी पर्व पर नौतनवा, सोनौली, कोल्हुई में जहां मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम विदाई देने का क्रम जारी था, वहीं रामलीला कमेटी के सदस्यों ने 30 फुट ऊंचे रावण का पुतला दहन किया गया।

देर शाम रावण दहन को देखने के लिए मैदान में भक्तों की भारी भीड़ एकत्रित रही। भगवान राम ने रावण का विनाश कर असत्य पर सत्य की जीत का परचम लहराया। 

मौजूद दर्शक 

कई लोग रहे मौजूद 
रामलीला कमेटी के सदस्य लालमन जायसवाल, रामरूप जायसवाल, दीपक जायसवाल, संतोष जायसवाल, ओमप्रकाश वर्मा, राजा सिंह, गौतम जोशी, विंध्याचल अग्रहरि, कमलेश अग्रवाल सहित नौतनवा नगर के तमाम लोग आयोजन को सफल बनाने में जुटे रहे।

ड्रोन कैमरे से निगरानी

क्षेत्र अधिकार सीओ नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि थाना क्षेत्र में जितनी भी दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित है। उनकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हैं। कुछ लोगों को पाबंद भी किया गया है। त्यौहार मे खलल डालने वाले शरारती तत्वों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।