य़ूपी के महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा से 2 संदिग्ध गिरफ्तार, रॉ का फर्जी आई कार्ड, एयरगन समेत कई दस्तावेज बरामद

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में स्थित भारत-नेपाल सीमा से 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार संदिग्धों के पास से रॉ का फर्जी आई कार्ड और एयरगन बरामद की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 April 2022, 11:06 AM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र नौतनवां कस्बे में स्थित नर्वदा गेस्ट हाउस में रात को पुलिस की छापेमारी के बाद दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। संदिग्धों से रॉ का फर्जी आईकार्ड एयरगन, बनारस नंबर वाली एसयूपी गाड़ी समेत कई दस्तावेज बरामद किये जाने की बात सामने आई है। संदिग्धों से नौतनवा थाने में पूछताछ जारी है। संदिग्धों से पूछताछ के लिये आईबी और रॉ के अफसर भी थोड़ी देर में पहुंचने वाले हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ के महराजगंज संवाददाता के मुताबिक बार्डर से सटे कस्बे में स्थित नर्वदा गेस्ट हाउस में पुलिसिया छापेमारी के बाद जिस संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है, उसका नाम परवेज बताया जा रहा है। दूसरा व्यक्ति परवेज का ड्राइवर बताया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक संदिग्ध परवेज बनारस के पते पर उस गेस्ट हाऊस में रह रहा था। 

चेकिंग के दौरान उसके पास से एक मानचित्र, आईडी, रा का फर्जी आई कार्ड के साथ-साथ कई संधिग्ध चीजें भी बरामद की गई है, जो संदेह के घेरे में है। उसके हिरासत में ले कर पूछताछ पुलिस कर रही है।

नौतनवां-सोनौली पहले से ही संदिग्धों का पनाहगार बना हुआ हैं अब इस संदिग्ध की गिरफ्तारी से यह बात पुख्ता हो गई है। 

No related posts found.