महराजगंज: 15 जनवरी को स्कूल गया मासूम नहीं लौटा घर, पुलिस लापरवाही के खिलाफ जबरदस्त हंगामा, चक्का जाम

डीएन ब्यूरो

15 जनवरी को स्कूल गया 14 साल का मासूम अमित तीन दिन बीत जाने के बाद भी घर लौटकर नहीं आया। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी इस मामले में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाये जा रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट



महराजगंज: तीन दिन पहले स्कूल गया मासूम अमित अब तक घर नहीं लौटा है। बेटे के तीन दिन से लापता होने के कारण परिजनों में जबरदस्त गम और गुस्सा है। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बच्चे की बरामदगी में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है। आक्रोशित परजिनों ने बच्चे की बरामदगी को लेकर जबरदस्त हंगामे के साथ चक्का जाम किया। बड़ी संख्या में महिला-पुरूषों ने सड़क पर बैठकर रोड को जाम कर दिया, जिससे वहां वाहनों का आवागमन भी ठप्प हो गया।

जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली के नारायणपुर पोस्ट बेलवा खुर्द का रहने वाला 14 साल का अमित शर्मा पुत्र रामकिशोर 15 जनवरी को घर से स्कूल के लिये निकला था। लेकिन तीन दिन बाद भी वह घर लौटकर नहीं आया। अमित के लापता होने से उसके परिजनों का बुरा हाल है। कई खोज-खबर के बाद भी अमित का पता नहीं लग सका।

मासूम अमित शर्मा के घर न लौटने पर उसके परिजनों की तहरीर पर सदर कोतवाली में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। लेकिन परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले तेजी नही दिखा रही है। पुलिस की लापरवाही और बच्चे की बरामदगी को लेकर नाराज परिजनों ने नारायणपुर चौराहे पर जबरदस्त हंगामा किया और रोड को जाम कर दिया।










संबंधित समाचार