महराजगंज: सीबीएसई बोर्ड की 12वीं में 94 फीसदी अंक लाने वाले अमन आईएएस बनकर करना चाहते हैं देश सेवा

डीएन ब्यूरो

आज सीबीएसई बोर्ड की 12वीं के परिणाम घोषित हुए। जिसमें महराजगंज के अमन ने 94.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। वह आईएएस अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहते हैं। पेश हैं डाइनामाइट न्‍यूज से एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत।

जिले में टॉप करने पर अमन अग्रवाल का मुंह मीठा कराते परिजन
जिले में टॉप करने पर अमन अग्रवाल का मुंह मीठा कराते परिजन


महराजगंज: सीबीएसई बोर्ड का परिणाम आज जारी हो गया है जो महराजगंज जिले के लिए भी एक सुखद पल लेकर आया है। सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल सिसवा के अमन अग्रवाल ने जनपद में 94.4%अंक प्राप्त कर विद्यालय और जनपद दोनों का नाम रोशन कर दिया है। 

अमन ने डाइनामाइट न्‍यूज से एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत में अमन ने कहा, वह आईएएस अधिकारी बनकर गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं। वह गरीबों के लिए उनके मूलभूत अधिकारों को उनतक पहुंचाने के लिए काम करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज के जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय को मिली पाप की सजा, हुए सस्पेंड

सीबीएसई 12वीं के परिणाम घोषित, फिर धाकड़ साबित हुई लड़कियां

उनके पिता संजय अग्रवाल सिसवा कस्बे के बैंक रोड पर कपड़ा का व्यवसाय करते हैं। अमन के पिता ने बताया कि मेरे दो बेटे हैं दोनों में अमन बड़ा है। अमन का छोटा भाई हर्ष अग्रवाल कक्षा 10 का छात्र है।

यह भी पढ़ें | बड़ी खबर: दो सौ दिन हुए पूरे, नहीं बहाल हो पाये निलंबित आईएएस अमरनाथ उपाध्याय

गोरखपुर के हिमांशु गौरव सिंह यूपी में अव्‍वल तो दिल्‍ली के शुभन ऑल इंडिया टॉपर

उनकी माता नीलम अग्रवाल ने बताया कि अमन बचपन से ही पढ़ने में अच्‍छा रहा है। उसने मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराना लक्ष्य बनाया था जो उसने पूरा किया है।










संबंधित समाचार