महराजगंज: जिले में पांच ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध लेकिन बाकी सात सीटों पर कौन जीतेगा चुनाव? देखें ये खोजी रिपोर्ट

महराजगंज जनपद में तमाम सियासी सरगर्मियों और कथित बवाल व धांधली के बीच 5 ब्लाकों के प्रमुख का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। अब सात सीटों पर असली लड़ाई है, यहां पर शनिवार को वोटिंग होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर जीत हार का समीकरण

Updated : 9 July 2021, 6:23 PM IST
google-preferred

महराजगंज: तमाम तरह की चुनावी उठापटक, कथित धांधली और तेज सियासी सरगर्मियों के बीच जिले में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव का नामांकन संगीनों के साये में सम्पन्न हो गया है लेकिन चुनाव की असली पिक्चर अभी बाकी है। जनपद में कुल 12 ब्लॉकों में से अब तक 5 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया है। इस निर्विरोध निर्वाचन के पीछे की लड़ाई की कहानी डाइनामाइट न्यूज अलग से बतायेगा। लेकिन अब जिले में शेष 7 ब्लॉकों पर सबकी नजरें टिक गई है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली

ये बात सबको पता है कि दमदार प्रत्याशी ही ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर बैठने वाला है लेकिन इस प्रत्याशियों के इस दम-खम को लेकर जनपद के सियासी गलियारों में कई चर्चाएं हैं। इन चर्चाओं में अंदरखाने की सेटिंग से लेकर धन-बल का जबरदस्त उपयोग भी शामिल है।  

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

आज सदर ब्लॉक से  बीजेपी प्रत्याशी सोनी कश्यप भी निर्विरोध निर्वाचित हो गई। निर्विरोध प्रत्याशी के समर्थन के कारण ही भाजपा प्रत्याशी का निर्वाचन हुआ लेकिन रातों-रात निर्विरोध प्रत्याशी का पाला बदलना, चुनाव से हटना और भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देना कई सवाल खड़े कर गया है। 

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

पनियरा से निर्विरोध निर्वाचित वेद प्रकाश शुक्ला

अब तक जिले में अब तक जिन पांच ब्लॉक प्रमुखों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है, उनकी लिस्ट निम्न तरह से है।

1) सदर ब्लॉक: सोनी कश्यप, बीजेपी समर्थित
2) परतावल: आनन्द शर्मा, बीजेपी समर्थित
3) सिसवा: कोदई निषाद, बीजेपी समर्थित
4) पनियरा: वेद प्रकाश शुक्ला, बीजेपी समर्थित 
5) फरेंदा: मनीषा, समाजवादी पार्टी समर्थित 

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

फरेंदा ब्लॉक से निर्विरोध प्रमुख मनीषा

उक्त पांच उम्मीदवारों के बाद अब मैदान में खड़े शेष 7 उम्मीदवारों के बीच दिलचस्प लड़ाई होने की संभावना है। इन सभी 7 सीटों के लिये 10 जुलाई यानी परसो को वोटिंग होनी है।

परतावल ब्लॉक से निर्विरोध प्रमुख आनंद शंकर

शेष सात ब्लॉकों के नाम और उम्मीदवारी 

1) धानी ब्लॉक

सपा से रामखेद तिवारी
बीजेपी से मिथिलेश
निर्दल अनुराग

2) बृजमनगंज ब्लॉक 

बीजेपी से उदय राज यादव
निर्दल राममिलन
निर्दल बैजू

3) नौतनवां ब्लॉक 

सपा से राधा रमन चौधरी
बीजेपी से राकेश मद्धेशिया

4) लक्ष्मीपुर ब्लॉक 

निर्दल अंजली पांडेय 
निर्दल इंद्रावती
निर्दल अर्पण पांडेय

5) निचलौल ब्लॉक

निर्दल घनश्याम कन्नौजिया
बीजेपी से रमाशंकर गौतम

6) घुघुली ब्लॉक 

बीजेपी से रीता देवी
सपा से आश देवी

7) मिठौरा ब्लॉक 

बीजेपी से उर्मिला देवी
निर्दल रणजीत बहादुर सिंह उर्फ पप्पू सिंह

 

Published : 
  • 9 July 2021, 6:23 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement