

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहा था। रास्ते में उससे 10 हजार रुपये की छिनैती हो गई। जानिये डाइनामाइट न्यूज पर पूरा मामला
महराजगंजः निचलौल थाना क्षेत्र में बैंक से पैसा निकालकर जा रहे व्यक्ति से 10 हजार की छिनैती का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले में पुलिस जांच जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सिरौली गांव निवासी चन्द्रिका दास पुत्र रामजी दास ने बैंक से 15 हजार रूपये निकाल कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान कस्बे में स्थित नगर पंचायत आफिस के पास किसी ने धक्का मारकर साइकिल को गिरा दिया और चन्द्रिका को उठाने के बहाने उनकी जेब से 10 हजार रूपया निकालकर भाग गया।
पुलिस ने इस मामले में पीड़ित के तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।
No related posts found.