महराजगंज: कंबाइन मशीन की चिंगारी से बड़ी तबाही, भीषण आग से 10 एकड़ गेंहू की फसल राख, देखिये VIDEO

कंबाइन मशीन से निकली एक चिंगारी ने भीषण आग का रूप लेकर भारी तबाही मचाई। विकराल आग लगने से 10 एकड़ गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 April 2021, 2:38 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कंबाइन मशीन से निकली एक छोटी से चिंगारी ने बड़ी तबाही मचाई है। चिंगारी ने विकराल आग का रूप धारण किया और खेतों में खड़ी लाखों रूपये मूल्य की फसल को देखते दी देखते राख कर डाला। भीषण आग लगने से लगभग 10 एकड़ गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई। आग पर काबू पाना ग्रामीणों के मुश्किल साबित हो रहा है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक खेतों में भीषण आग लगने की यह घटना सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के भिटौली ग्राम सभा की है। यहां स्थित नहर के समीप खेतों में कंबाइन मशीन से निकली चिंगारी ने विकराल रूप धारण किया। खेतों के बीच आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों में भी हाहाकार मच गया। सभी ग्रामीण तत्काल आग बुझाने में जुट गये लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी इस पर काबू पाया जाना मुश्किल हो रहा था। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: कृषि उप निदेशक विनोद कुमार की कोरोना से गोरखपुर में मौत, प्रशासनिक महकमे में शोक

भीषण आग ने देखते ही देखते कई खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। किसानों का कहना है कि आग के कारण उनकी लगभग 10 एकड़ गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज ज़िला पंचायत चुनाव के लक्ष्मीपुर ब्लॉक वार्ड नंबर 17 के ग्राम बड़हरा विशम्भरपुर की जनता का मूड

समाचार लिखे जाने के वक्त तक आग पर काबू नहीं पाया गया था। घटना को लेकर और विवरण का इंतजार है। 

No related posts found.