

आग की सूचना पर पहुंचे खेत मालिको ने ग्रामीणों की सहायता से किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया। किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
महराजगंज: सिसवां इलाके के कोठीभार थानाक्षेत्र के दो गांव विशुनपुरा और बेलवा के सिवान में रविवार को आग लग गई। संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से दो किसानों की लगभग डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
महराजगंज : ट्रांसफार्मर में लगी आग से 12 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल राख
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बेलवा निवासी कैलाश सिंह और विशुनपुरा निवासी शिवपूजन का खेत गांव के सिवान में है। रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में खेतों में आग लग गई। जिससे कैलाश सिंह की एक एकड़ और शिवपूजन का आधा एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। आग की सूचना पर पहुंचे खेत मालिकों ने ग्रामीणों की सहायता से किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया।
महराजगंज में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर..बाल-बाल बचे चालक
सूचना पर थानाध्यक्ष कोठीभार सर्वेश कुमार सिंह के साथ फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में सहयोग किया। किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
No related posts found.