महराजगंज : ट्रांसफार्मर में लगी आग से 12 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल राख
ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत करके आग को बुझाया। हालांकि इस दौरान छह लोगों के खेत जल गए। जिनके खेत जले हैं उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
महराजगंज: जिले के सवरेजी क्षेत्र के गांव पकड़ी खुर्द में ट्रांसफार्मर में आग लग गयी। जिसकी लपटों के खेत में गिरने से तैयार खड़ी फसलों में आग लग गई। तकरीबन 12 एकड़ से अधिक फसल जल कर राख हो गई है। किसी तरह से गांव के लोगों ने मिलकर आग को बुझाया है। लेकिन फिर भी किसनों का बहुत अधिक नुकसान हो गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कंबाइन मशीन की चिंगारी से बड़ी तबाही, भीषण आग से 10 एकड़ गेंहू की फसल राख, देखिये VIDEO
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने से लगभग 12 एकड़ से अधिक फसलों का नुकसान हुआ है। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
बताया जा रहा है कि 5 से 6 लोगों के खेत में लगभग तैयार खड़ी गेहूं की फसल में आग लगी थी। खेत के मालिक हुसनैन, राजा, अलीरजा नूरुद्दीन, निजामुद्दीन कुतुबुद्दीन, हिस्सामुद्दीन ने बताया कि नुकसान बहुत हो गया है। लोगों ने मांग की कि सरकार को नुकसान भरपाई के लिए मुआवजा देना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
आग ने किसानों के सपनों को किया चकनाचूर, 300 एकड़ से अधिक फसल जलकर नष्ट, बचाव के इंतजामों की खुली पोल