

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर पार्टी का हर नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता जश्न मना रहा है। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी यहां खुशियां मनाई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: देश के तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज कर सत्ता में वापसी की है। इस जीत के साथ ही भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। जनपद में भी महराजगंज सदर से विधायक जयमंगल कन्नौजिया के नेतृत्व में भाजपा ने इस जीत का जश्न मनाया और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशियों का इजहार किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस खास मौके पर महराजगंज सदर से विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत की। उन्होंने कहा कि रविवार को सामने आये चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम मं भाजपा ने तीन राज्यों में जीत दर्ज की है। इस जीत से एक बार फिर साफ हो गया है कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है और 2024 के लोक सभा चुनाव में भी एक बार फिर भाजपा पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनायेगी।
उन्होंने कहा कि इन चुनाव नतीजों को 2024 के आम चुनावों का सेमी फाइनल मान लिया जाए। भाजपा ने यहां प्रचंड जीत दर्ज की है और लोक सभा चुनाव में भी भारी बहुमत के साथ मोदी सरकार फिर केंद्र में आयेगी।
इस मौके पर भाजपा विधायक ने कांग्रेस समेत विपक्षियों पर जोरदार हमला भी बोला। कन्नौजिया ने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने जो गठबंधन हुआ है, वह उनके अपने निजी स्वार्थों के कारण हुआ है। देश की जनता ने उस गठबंधन को पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने कहा कि जनता इस गठबंधन की नीयत को पूरी तरह समझ गई है।
भाजपा विधायक ने कहा कि बीजेपी की नीतियों का जनता को भरपूर लाभ मिल रहा है। देश विकास के मार्ग पर तेजी से बढ़ रहा है। जनता प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास जता रही है। देश की जनता तीसरी बार देश में बीजेपी की सरकार बनाएगी।
No related posts found.