Maha Shivratri 2022: कोरोना के मद्देनजर भुवनेश्वर कॉर्प ने महा शिवरात्रि से पहले जारी किए दिशानिर्देश
महा शिवरात्रि का पावन त्योहार आने वाला है। ऐसे में इसी बीच भुवनेश्वर कॉर्प ने महा शिवरात्रि से पहले कुछ खास दिशानिर्देश जारी किए है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
भुवनेश्वर (ओडिशा) : हिन्दू धर्म के सबसे खास और पावन त्योहारों में से एक महा शिवरात्रि जल्द ही आने वाली है। ऐसे में कोरोना महामारी के मद्देनजर एहतियात के तौर पर भुवनेश्वर नगर निगम यानी BMC ने शहर में 1 मार्च को होने वाली महा शिवरात्रि मनाने के लिए कुछ खास दिशानिर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें |
महा शिवरात्रि और महाकाल की महिमा
BMC के नए दिशा-निर्देश के अनुसार, महा शिवरात्रि के दिन भक्तों द्वारा अड्डा कथा के पास भगवान लिंगराज के दर्शन के दौरान कोई पूजा नहीं होगी।
यह भी पढ़ें |
Maha Shivratri: महाशिवरात्रि पर दुर्लभ संयोग, जानें किस विधि से करें पूजा ताकि मिले सर्वोत्तम लाभ
महा शिवरात्रि की पूजा के लिए मंदिरों के पुजारियों BMC के नए दिशा-निर्देश का पालन करना होगा। जिसके अनुसार पुजारियों को हमेशा की तरह कोरोना उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना और हाथ की स्वच्छता बनाए रखते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा। हालांकि भक्तों को सिंघद्वार से अड्डा कथा तक भगवान लिंगराज के दर्शन की अनुमति है।