लोक आस्था के महापर्व कार्तिक छठ की समूचे बिहार में मची धूम..

डीएन ब्यूरो

बिहार में लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व कार्तिक छठ कल से शुरू होगा। सूर्योपासना के इस पवित्र चार दिवसीय महापर्व के पहले दिन छठव्रती अंतः करण की शुद्धि के लिये नहाय खाय की कल शुरुआत करेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें छठ का महत्व

छठ घाटों में पूजा का विशेष महत्व
छठ घाटों में पूजा का विशेष महत्व


पटना: बिहार में लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व कार्तिक छठ कल से शुरू होगा।

 

यह भी पढ़ें | बिहार में सूर्योपासना का महापर्व छठ समाप्त

सूर्योपासना के इस पवित्र चार दिवसीय महापर्व के पहले दिन छठव्रती श्रद्धालु नर-नारी अंतःकरण की शुद्धि के लिए कल नहाय खाय के संकल्प के साथ नदियों-तालाबों के निर्मल एवं स्वच्छ जल में स्नान करने के बाद शुद्ध घी में बना अरवा भोजन ग्रहण कर इस व्रत को शुरू करेंगे। वैसे श्रद्धालुओं ने आज से ही पर्व के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।" (वार्ता)

यह भी पढ़ें | बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को स्कूल के समय ये काम न करने के जारी किये निर्देश










संबंधित समाचार