लोक आस्था के महापर्व कार्तिक छठ की समूचे बिहार में मची धूम..

बिहार में लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व कार्तिक छठ कल से शुरू होगा। सूर्योपासना के इस पवित्र चार दिवसीय महापर्व के पहले दिन छठव्रती अंतः करण की शुद्धि के लिये नहाय खाय की कल शुरुआत करेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें छठ का महत्व

Updated : 10 November 2018, 1:23 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार में लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व कार्तिक छठ कल से शुरू होगा।

 

सूर्योपासना के इस पवित्र चार दिवसीय महापर्व के पहले दिन छठव्रती श्रद्धालु नर-नारी अंतःकरण की शुद्धि के लिए कल नहाय खाय के संकल्प के साथ नदियों-तालाबों के निर्मल एवं स्वच्छ जल में स्नान करने के बाद शुद्ध घी में बना अरवा भोजन ग्रहण कर इस व्रत को शुरू करेंगे। वैसे श्रद्धालुओं ने आज से ही पर्व के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।" (वार्ता)

Published : 
  • 10 November 2018, 1:23 PM IST

Related News

No related posts found.