महाकुंभ: Akshay Kumar और Katrina Kaif पहुंचे प्रयागराज, संगम में लगाई डुबकी
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ भी सोमवार को प्रयागराज के महाकुंभ पहुंचे और साधु-संतों का आशीर्वाद लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रयागराज: प्रयागराज के महाकुंभ का आज 43वां दिन है। मात्र 2 दिन में मेला खत्म हो जाएगा। इस बीच मशहूर बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ भी आज सोमवार को प्रयागराज के महाकुंभ पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई।
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने महाकुंभ में परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ उनकी सास भी मौजूद रहीं।
कैटरीना और अक्षय कुमार की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Mahakumbh 2025: जानिये महाकुंभ से जुड़ी इस अनूठी पहल के बारे में

वहीं, अभिनेता अक्षय कुमार ने भारी सिक्योरिटी के बीच संगम में स्नान किया। अक्षय कुमार ने कहा कि बहुत ही मजा आया। बहुत बढ़िया इंतजाम है। हम यहां के सीएम योगी आदित्यनाथ का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं कि इतना अच्छा इंतजाम कर रखा है।
उन्होंने कहा कि इस कुंभ में सभी बड़े-छोटे सभी लोग आ रहे हैं और जो इंतजाम किया गया है वो बहुत ही अच्छा है। मैं सारे कर्मचारी और पुलिस का धन्यवाद करता हूं।
वहीं प्रयागराज में एंट्री पॉइंट पर पार्किंग के आसपास जाम की स्थिति है। शहर के अंदर चौराहों पर भी बीच-बीच में जाम लग रहा है।
यह भी पढ़ें |
Maha Kumbh 2025: नोएडा से महाकुंभ का सफर होगा आसान, जानिए कैसे कर सकते हैं ट्रैवल
प्रयागराज पहुंचने वाली गाड़ियों को संगम से 10 किमी पहले पार्किंग में रोका जा रहा है। उसके बाद मेला क्षेत्र तक ऑटो, ई-रिक्शा या शटल बसों से जा सकते हैं। हालांकि, भीड़ के मुताबिक ये साधन बहुत कम हैं।