Site icon Hindi Dynamite News

Maha kumbh 2025: महाशिवरात्रि के लिए आ गया यूपी पुलिस के मुखिया का ‘बड़ा आदेश’, जानिए किन पर खास निगरानी रखने को कहा

डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाशिवरात्रि पर कांवड़ मार्गों और शिवालयों की सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।  उन्होंने क्राउड मैनेजमेंट, ट्रैफिक डायवर्जन, सीसीटीवी, ड्रोन और सोशल मीडिया निगरानी पर जोर दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maha kumbh 2025: महाशिवरात्रि के लिए आ गया यूपी पुलिस के मुखिया का ‘बड़ा आदेश’, जानिए किन पर खास निगरानी रखने को कहा

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया प्रशांत कुमार ने महाशिवरात्रि के त्योहार को लेकर दिशा नर्देश जारी किये हैं।  डीजीपी ने कांवड़ मार्गों पर विशेष सुरक्षा बरतने के निर्देश सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को दिए हैं।  

खासकर कांवड़ मार्गों और शिवालयों के क्राउड मैनेजमेंट पर फोकस करने को कहा है।  इतना ही नहीं डीजीपी ने एलआईयू को एक्टिव रखते हुए असामाजिक, सांप्रदायिक तत्वों पर निगरानी रखने को कहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, डीजीपी प्रशांत कुमार ने जलाभिषेक वाले प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती केसाथ ही जरूरत के मुताबिक ट्रैफिक डायवर्जन, सीसीटीवी, ड्रोन, बॉडी वॉर्न कैमरों के इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है।  

रात के समय सड़क पर कांवड़ियों के साथ कोई हादसा न हो इसके लिए विशेष प्रबंध करने के कहा गया है।  साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी रखते हुए अफवाह और आपत्तिजनक पोस्ट पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

डीजीपी ने जारी दिशा निर्देश में कहा है कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर विशेष चौकसी रखी जाए। 

क्राउड मैनेजमेंट के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को सतर्क करते रहें। सभी गजेटेड अधिकारियों, थाना और चौकी प्रभारियों, बीट कर्मियों व पीआरवी कर्मियों को कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगाया जाए।  इसके अलावा थोड़ी-थोड़ी दूर पर पुलिस पिकेट की व्यवस्था करें, ताकि इमरजेंसी की स्थिति में कांवड़ यात्रियों को सहायता मिल सके। 

Exit mobile version