Magadh Express Accident: बक्सर में दो हिस्सों में बंटी मगध एक्सप्रेस

बिहार के बक्सर जिले में दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध ट्रेन की कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बट गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 September 2024, 5:01 PM IST
google-preferred

बक्सर: बिहार के बक्सर (Buxar) जिले में दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस (Magadh Express Accident) सुबह 11 बजे हादसे का शिकार हो गई। छोटी ट्रेन की कपलिंग (Coupling ) टूटने से ट्रेन (Train) दो हिस्सों में बंट (Divided) गई, इंजन आगे निकल गया कुछ डिब्बे पीछे रह गए।

स्टेशन से छूटते ही हो गया हादसा
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन संख्या 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस डुमरांव रेलवे स्टेशन से 8 मिनट के देरी से सुबह ठीग 11 बजे चली थी। जैसे ही यह ट्रेन चली एक मिनट के अंदर ही यह हादसा हो गया।

मगध एक्सप्रेस हादसे का शिकार 

आगे की बोगियों को लेकर इंजन काफी दूर तक चला गया। वहीं आधा किमी तक बिना इंजन के ट्रैक पर दौड़ने के बाद पीछे की बोगियां रूक गई। इसके चलते ट्रेन में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चूंकि पास में ही एक रेलवे क्रासिंग था, इसलिए बड़ी संख्या में लोग भी वहां पहुंच गए।

इस हादसे में किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा बक्सर-डीडीयू पटना रेल खंड पर हुआ है। उस समय डाउन मगध एक्सप्रेस रघुनाथपुर स्टेशन से आगे टुड़ीगंज की ओर बढ़ रही थी और यह हादसा हो गया।

अधिकारियों के मुताबिक इस ट्रेन का अगला स्टॉपेज पटना था। इस हादसे के बाद पीछे छूट गई बोगी में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि यह बोगियां कुछ दूर तक ट्रैक पर दौड़ने के बाद कुछ दूर आगे जाकर रूक गई।

Published : 
  • 8 September 2024, 5:01 PM IST

Related News

No related posts found.