मद्रास उच्च न्यायालय ने ‘द केरल स्टोरी’ पर पाबंदी के अनुरोध वाली याचिका खारिज की
मद्रास उच्च न्यायालय ने विवादित बहुभाषी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करने वाली एक जनहित याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी।
चेन्नई: मद्रास उच्च न्यायालय ने विवादित बहुभाषी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करने वाली एक जनहित याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी।
अदालत की एक खंडपीठ ने कहा कि मामले पर उच्चतम न्यायालय और केरल उच्च न्यायालय पहले ही अपना फैसला दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Madras High Court: बच्चों में बढ़ती पोर्नोग्राफी की लत के बारे में मद्रास हाई कोर्ट ने बताई ये बात, पढ़िए पूरी खबर
शहर के एक पत्रकार-कार्यकर्ता बी. आर. अरविंदक्षण ने यह जनहित याचिका दायर की थी।
उन्होंने ट्वीट किया कि याचिका ‘खारिज’ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पीठ ने उनसे सवाल किया कि वह ‘अंतिम समय’ में अदालत क्यों आए और अगर वह पहले आए होते तो अदालत किसी को फिल्म देखकर तय करने को कह सकती थी।
यह भी पढ़ें |
सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार करने, हिरासत में लेने का अधिकार है: ईडी ने उच्च न्यायालय से कहा
फिल्म कल शुक्रवार को रिलीज हो रही है।