मध्य प्रदेश: युवक का बर्रबरतापूर्ण कृत्य, पिल्ले को बेरहमी से मार डाला, सीएम शिवराज सिंह ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन

मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक पिल्ले को बेरहमी से मार डाला। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे ‘‘बर्बरतापूर्ण कृत्य’’ बताया और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 December 2023, 4:42 PM IST
google-preferred

भोपाल: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक पिल्ले को बेरहमी से मार डाला। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे ‘‘बर्बरतापूर्ण कृत्य’’ बताया और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

चौहान का आश्वासन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा मुख्यमंत्री से इस मामले को देखने का आग्रह करने के बाद आया।

पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार को हुई और आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति पिल्ले को जमीन पर पटकते हुए और फिर कुचलकर उसकी जान लेता नजर आ रहा है, जिससे उसकी मौत हो जाती है।

सिंधिया ने रविवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में चौहान का ध्यान इस घटना की ओर आकर्षित किया।

केंद्रीय मंत्री ने लिखा, ‘‘यह भयावह और परेशान करने वाला है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस बर्बरता के लिए उस व्यक्ति को दंडित किया जाना चाहिए। शिवराज चौहान जी कृपया देखें।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिंधिया ने 2019 में लोकसभा चुनाव गुना से लड़ा था, लेकिन वह असफल रहे थे। बाद में मुख्यमंत्री चौहान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भयानक घटना से बहुत परेशान हूं। न्याय सुनिश्चित करने के लिए त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम बर्बरता के ऐसे कृत्यों की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को परिणाम भुगतना होगा।’’

गुना कोतवाली के थाना प्रभारी अनुप भार्गव ने बताया कि घटना शनिवार शाम को सुभाष कॉलोनी में हुई। उन्होंने बताया कि 30 वर्षीय आरोपी मृत्युंजय जादौन को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 428 (किसी पशु को पीटकर, जहर देकर मारना या अपंग बनाना) के तहत मामला दर्ज किया गया।

आरोपी की मानसिक स्वास्थ्य स्थिति के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है।

Published : 
  • 10 December 2023, 4:42 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement