Madhya Pradesh: शिवराज सरकार का अनोखा फैसला, सभी सरकारी कार्यक्रमों से पहले जरूर करना होगा ये काम

डीएन ब्यूरो

अपनी अलग-अलग तरह की योजनाओं के चलते चर्चाओं में रहने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से एक ऐसे नियम का ऐलान किया है, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में हैं। पढ़ें पूरी खबर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)


भोपालः एक बार फिर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक ऐसे नियम का ऐलान किया है, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में हैं।

असल में मध्यप्रदेश सरकार ने ये तय किया है कि अब से सभी सरकारी कार्यक्रम बेटियों की पूजा से ही शुरू होंगे। इसका आदेश गुरुवार को ही जारी कर दिया गया है। गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सभी शासकीय कार्यक्रम बेटियों की पूजा से शुरू करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस आदेश की कॉपी मध्यप्रदेश सरकार के सभी विभागों, सभी विभागाध्यक्ष, सभी संभागायुक्तों, सभी कलेक्टरों और सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भेज दी गई है।

बता दें कि इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को ही कर दी थी। उन्होंने ये घोषणा की थी की, मध्यप्रदेश में सभी शासकीय कार्यक्रम बेटियों की पूजा से शुरू किए जाएंगे। इससे महिलाओं और बेटियों के लिए लोगों के मन में इज्जत और सम्मान का भाव बनेगा।










संबंधित समाचार