

मध्य प्रदेश के महू में मंगलवार को एक बांध में नहाने गये 16 वर्षीय दो लड़कों की डूबने से मौत हो गई।
महू: मध्य प्रदेश के महू में मंगलवार को एक बांध में नहाने गये 16 वर्षीय दो लड़कों की डूबने से मौत हो गई।
बड़गोन्दा थाने के सहायक उपनिरीक्षक मुनेश यादव ने बताया कि यह घटना यहां से करीब 22 किलोमीटर दूर चोरल बांध में दोपहर में हुई।
उन्होंने कहा कि लड़के अपने दोस्तों के साथ बांध में नहाने गए थे तभी जलाशय में डूबने से उनकी मौत हो गई।
यादव ने बताया कि पुलिस दल मौके पर पहुंचा और होमगार्ड के गोताखोरों ने दोनों शवों को बांध से बाहर निकाला।
उन्होंने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
No related posts found.