Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में चार बार मुख्यमंत्री रहे शिवराज ने इस तरह दिया सीएम पद से इस्तीफा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को यहां हुई एक बैठक में मोहन यादव को राज्य विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 December 2023, 7:22 PM IST
google-preferred

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को यहां हुई एक बैठक में मोहन यादव को राज्य विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक समाप्त होने के तुरंत बाद चौहान राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य में भाजपा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा ने ओबीसी नेता और तीन बार के विधायक मोहन यादव (58) को मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में चुना है। चौहान चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

No related posts found.