Madhya Pradesh: सेल्फी के पागलपन ने ली जान! जानिए क्या है मामला

मध्य प्रदेश के धार जिले के प्रसिद्ध पर्यटक शहर मांडू में बुधवार को सेल्फी लेना एक व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हुआ जो तस्वीर लेने के दौरान गहरी खाई में गिर गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 January 2024, 12:47 PM IST
google-preferred

धार: मध्य प्रदेश के धार जिले के प्रसिद्ध पर्यटक शहर मांडू में बुधवार को सेल्फी लेना एक व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हुआ जो तस्वीर लेने के दौरान गहरी खाई में गिर गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मांडू में पर्यटकों को आकर्षित करने वाली गहरी घाटी काकड़ा खो में हुई जो जिला मुख्यालय से लगभग 35 किमी दूर है।

यह भी पढ़ें: Selfie बनी जानलेवा, सेल्फी लेते हुए चार व्यक्ति झील में डूबे, मचा हड़कंप

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस की उप-संभागीय अधिकारी (एसडीओपी) मोनिका सिंह ने बताया कि मृतक दिनेश लोधी इंदौर से अपने तीन दोस्तों के साथ मांडू आया था।

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट से बाहर सेल्फी लेने वाले पर शाहरुख खान को आया गुस्सा, वायरल हुआ वीडियो

अधिकारी ने बताया कि एक पेड़ के पास सेल्फी लेने के दौरान वह फिसल गया और खाई में गिर गया। सिंह ने बताया कि राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) की एक टीम ने बाद में उसके शव को खाई से बाहर निकाला।

Published : 
  • 25 January 2024, 12:47 PM IST