Madhya Pradesh: खरगोन में पलटी स्कूल बस, ड्राइवर ने तीखे मोड़ पर खोया था नियंत्रण, 12 छात्र घायल

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में रविवार को एक निजी स्कूल बस के पलट जाने से इसमें सवार 12 छात्र घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

खरगोन में पलटी स्कूल बस
खरगोन में पलटी स्कूल बस


महू: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में रविवार को एक निजी स्कूल बस के पलट जाने से इसमें सवार 12 छात्र घायल हो गए। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बड़गोंदा पुलिस थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी ने बताया कि हादसे के वक्त इंदौर स्थित नव आदर्श विद्या निकेतन की यह बस इंदौर से खरगोन जिले स्थित महेश्वर जा रही थी।

उन्होंने कहा कि सुबह करीब नौ बजे जब यह बस महू से सटे खरगोन जिले के मंडलेश्वर पुलिस थानांतर्गत जाम घाट से गुजर रही थी तो इसके चालक ने तेज मोड़ पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह पलट गई और इसमें सवार 10वीं और 12वीं कक्षा के 12 छात्र घायल हो गए।

सोलंकी ने बताया कि इनमें से चार छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इंदौर भेजा दिया गया है और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।










संबंधित समाचार