मध्य प्रदेश: सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल पर जादू-टोना का आरोप, 4 लोगों ने की मारपीट, एसी-एसटी एक्ट में पुलिस जांच शुरू
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक सरकारी महाविद्यालय के प्राचार्य ने उनपर जादू-टोना का आरोप लगाते हुए चार लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक सरकारी महाविद्यालय के प्राचार्य ने उनपर जादू-टोना का आरोप लगाते हुए चार लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 29 दिसंबर की इस घटना के सिलसिले में अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें |
मकान हड़पने के लिए युवती के साथ कर डाली हैवानियत, बंधक बनाकर दरिंदगी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीधी के पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने कहा, ‘‘सिंहवाल शहर के एक सरकारी महाविद्यालय के प्राचार्य लालबहादुर सिंह की शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।’’
उन्होंने यह माना कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
यह भी पढ़ें |
Crime News: छात्र ने पेट्रोल डाल लगाई थी आग, जलाई गई महिला प्राचार्य की 5 दिन बाद मौत, पुलिस ने आरोपी कही ये बातें