Madhya Pradesh: गरीब, युवा, महिलाएं और किसान मेरे लिए ‘‘सबसे बड़ी चार जातियां
आगामी लोकसभा चुनावों से पहले, विपक्ष द्वारा देश में जातिगत जनगणना की मांग तेज करने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि गरीब, युवा, महिलाएं और किसान उनके लिए सबसे बड़ी चार जातियां हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
इंदौर: आगामी लोकसभा चुनावों से पहले, विपक्ष द्वारा देश में जातिगत जनगणना की मांग तेज करने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि गरीब, युवा, महिलाएं और किसान उनके लिए सबसे बड़ी चार जातियां हैं।
मोदी ने इंदौर में राज्य सरकार के आयोजित ‘‘मजदूरों के हित, मजदूरों को समर्पित’’ कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस से शामिल होते हुए कहा, 'मैंने हमेशा कहा है कि मेरे लिए देश में चार जातियां सबसे बड़ी हैं। ये चार जातियां हैं-गरीब, युवा, महिलाएं और किसान।'
उन्होंने कहा, 'गरीबों की सेवा, श्रमिकों का सम्मान और वंचितों को मान हमारी प्राथमिकता है। हमारा प्रयास है कि देश के श्रमिक सशक्त बनें और समृद्ध भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।'
यह भी पढ़ें |
नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड मध्यप्रदेश दौरे पर, मारवाड़ी अंदाज में स्वागत,जानिये पूरा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री ने इंदौर में 32 साल पहले बंद हुई हुकुमचंद कपड़ा मिल के करीब 5,000 मजदूरों के 224 करोड़ रुपये के बकाया का बटन दबाकर सांकेतिक भुगतान किया।
नवंबर के दौरान हुए विधानसभा चुनावों में मध्यप्रदेश की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बड़े बहुमत से वापसी के बाद मोदी राज्य के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में पहली बार शामिल हुए।
प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘हमारी डबल इंजन की सरकार इंदौर को उसका पुराना औद्योगिक गौरव लौटाने का प्रयास कर रही है जो पहले की सरकारों की गलत नीतियों के कारण धूमिल हो गया था।’’
यह भी पढ़ें |
श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव बोले, मोदी सरकार के कार्यकाल में 1.25 करोड़ लोगों को मिला रोजगार
उन्होंने कहा कि ‘डबल इंजन की सरकार’ के राज में इंदौर के आस-पास हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है जिससे रोजगार के हजारों अवसर पैदा होंगे।