केदारनाथ से लौटने के दौरान रास्ता भटक गए मप्र के तीर्थयात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

डीएन ब्यूरो

केदारनाथ धाम के दर्शन कर पैदल लौटने के दौरान रामबाड़ा के समीप नदी के किनारे फंसे मध्यप्रदेश के चार तीर्थयात्रियों को उत्तराखंड आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के बचाव दल ने ढूंढ कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया । एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर से आए इन युवा श्रद्धालुओं के बुधवार मध्य रात्रि केदारनाथ पैदल रास्ते पर गरुड़चट्टी एवं रामबाड़ा के बीच नदी किनारे फंसे होने की सूचना मिली थी । इस पर तत्काल रात के अंधेरे में ही बचाव दल मिशन पर चल पड़ा और चारों तीर्थयात्रियों को खोज निकाला ।

केदारनाथ धाम (फाइल)
केदारनाथ धाम (फाइल)


रूद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के दर्शन कर पैदल लौटने के दौरान रामबाड़ा के समीप नदी के किनारे फंसे मध्यप्रदेश के चार तीर्थयात्रियों को उत्तराखंड आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के बचाव दल ने ढूंढ कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया । एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर से आए इन युवा श्रद्धालुओं के बुधवार मध्य रात्रि केदारनाथ पैदल रास्ते पर गरुड़चट्टी एवं रामबाड़ा के बीच नदी किनारे फंसे होने की सूचना मिली थी । इस पर तत्काल रात के अंधेरे में ही बचाव दल मिशन पर चल पड़ा और चारों तीर्थयात्रियों को खोज निकाला ।

फंसने के कारण हताश बैठे सभी तीर्थयात्रियों की एसडीआरएफ को देखकर जान में जान आयी।

तीर्थयात्रियों ने बताया कि वे मध्यप्रदेश से चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आए हुए हैं। उन्होंने बताया कि केदारनाथ मंदिर के दर्शन करके वापस सोनप्रयाग जल्दी पहुँचने के चक्कर में उन्होंने छोटा रास्ता अपनाया और नदी के किनारे चलते हुए आगे बढ़े लेकिन रास्ते में फंस गये।

इस दौरान अंधेरे में चलते-चलते एक यात्री गिरकर चोटिल भी हो गया । बाद में उन्होंने पुलिस को सूचना दी ।

एसडीआरएफ की टीम चारों तीर्थयात्रियों को सकुशल लिंचोली लेकर आयी । घायल यात्री को लिंचोली अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

तीर्थयात्रियों की पहचान अमन, अभय, कृष्णकांत और कुलदीप जस्वाल के रूप में हुई हैं । सभी की उम्र 21 साल है । 










संबंधित समाचार