मध्य प्रदेश: यात्री बस की छत पर भी बैठाई गईं सवारियां, 10,000 रुपये का जुर्माना

डीएन ब्यूरो

इंदौर में यात्रियों से खचाखच भरी निजी बस की छत पर भी खतरनाक ढंग से सवारियां बैठाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद यातायात पुलिस ने सोमवार को इस फर्म के मालिक पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जुर्माना (फाइल)
जुर्माना (फाइल)


इंदौर: यात्रियों से खचाखच भरी निजी बस की छत पर भी खतरनाक ढंग से सवारियां बैठाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद यातायात पुलिस ने सोमवार को इस फर्म के मालिक पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात प्रबंधन) अनिल कुमार पाटीदार ने बताया कि एक जागरूक नागरिक ने उन्हें शिकायती वीडियो भेजा जिसमें गांधी नगर मेन रोड पर यात्रियों से खचाखच भरी बस की छत पर भी सवारियां बैठी नजर आ रही हैं।

पाटीदार ने बताया कि जांच में पुष्टि हुई कि निजी ट्रेवल्स एजेंसी एकता सिटी बस द्वारा इंदौर से बड़नगर के बीच चलाए जाने वाले इस यात्री वाहन में क्षमता से अधिक सवारियां असुरक्षित ढंग से बैठाई गई थीं।

उन्होंने बताया कि निजी ट्रेवल्स के मालिक पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है और उसे हिदायत दी गई है कि वह आइंदा यातायात नियमों तथा सवारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बसों का परिचालन करे।

 










संबंधित समाचार