Madhya Pradesh: पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद कई घरों में भीषण आग, 11 लोगों की मौत, 55 से अधिक घायल

मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका हो गया। धमाके के बाद आसपास के कई घरों में आग लग गई। इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2024, 1:56 PM IST
google-preferred

हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह अचानक बड़ा विस्फोट हो गया। धमाके के बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जो आसपास तक के कई घरों में फैल गई। विस्फोट इतना भीषण था कि कई किलोमीटर तक भूंकप जैसे झटके महसूस किये गये। इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 55 से अधिक लोग घायल है। घटनास्थम पर रेसक्यू ऑपरेशन जारी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त फैक्ट्री में कई श्रमिक मौजूद थे। धमाके के बाद भी कई लोग फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए है। दमकल और एंसबुलेंस मौके पर मौजूद है। मेडिकल टीम को भी मौके पर पहुंचने के आदेश दिये गये है।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस विभाग की टीम राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। एनडीआरएफ और सीआरपीएफ को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना शहर के मगरधा रोड पर स्थित एक पटाखा फैक्ट्री की है। बताया जाता है कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से संचालति की जा रही थी। मंगलवार सुबह विस्फोट के बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। 

शुरूआती जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में आतिशबाजी के लिए रखे बारूद के संपर्क में आकर आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया।  इससे आसपास के 50 से ज्यादा घरों में आग लग गई। हादसे का वीडियो भी सामने आया है। कुछ लोगों की मौत की सूचना भी आ रही है। जान बचाने के लिए लोग घरों से बाहर भागते नजर आए। राहत और बचाव कार्य जारी है।