

मध्य प्रदेश के भिंड और रतलाम जिलों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच साल के एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई।। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी।
भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड और रतलाम जिलों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच साल के एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई।। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी।
भिंड जिले में रविवार को एक बस एवं कार की टक्कर में कार में सवार एक पुलिसकर्मी एवं उसकी पत्नी की मौत हो गई और उनके दो बच्चे घायल हो गए, जबकि रतलाम जिले में शनिवार शाम ट्रैक्टर पलटने से एक दंपति और उनके पांच साल के भानजे की मौत हो गई।
भिंड जिले के मेहगांव पुलिस थाना प्रभारी ओपी मिश्रा ने बताया कि ग्वालियर में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात अनिरुद्ध यादव अपने एक रिश्तेदार की मौत के बाद कार से अपने परिवार के साथ अपने गृह गांव सगरा (उत्तर प्रदेश) जा रहे थे। यादव मध्य प्रदेश पुलिस के विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) की 14वीं बटालियन में कार्यरत थे।
उन्होंने बताया कि आज सुबह भिंड-ग्वालियर राजमार्ग पर मेहगांव थाना क्षेत्र के बरहद गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बस ने यादव की कार को टक्कर मार दी।
मिश्रा ने बताया कि हादसे में अनिरुद्ध यादव और उसकी पत्नी मीरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी 20 साल की बेटी प्रीति और 23 साल का बेटा अभिषेक घायल हो गये। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे के बाहर है।
अधिकारी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज गति से आ रही बस के चालक ने अपने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और बस गाय से टकराने से बचने के प्रयास में कार से टकरा गई।
उन्होंने कहा कि फरार बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।
वहीं, बरखेडा थाना प्रभारी पिंकी आकाश ने बताया कि रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 125 किलोमीटर दूर ग्राम गरडा में शनिवार देर शाम किसान परिवार अपने खेत से ट्रैक्टर पर सवार होकर घर जा रहा था। घाटी की ढलान पर ब्रेक लगाते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
उन्होंने कहा कि इससे उस पर सवार श्याम सिंह (35), उसकी पत्नी भांगूबाई (30) और उनके पांच वर्षीय भांजे तूफान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
No related posts found.