Madhya Pradesh: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम के लिए लोगों को ले जा रही एक निजी बस के पलटने से पांच लोग घायल

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में बृहस्पतिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम के लिए लोगों को ले जा रही एक निजी बस के पलटने से इसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

Updated : 12 May 2023, 10:52 AM IST
google-preferred

मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में बृहस्पतिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम के लिए लोगों को ले जा रही एक निजी बस के पलटने से इसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) शिवलाल शाक्य ने बताया कि यह घटना बिल्लोद पुलिया के पास हुई।

उन्होंने कहा कि सीतामऊ में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जाने के लिए बस में 17 लोग सवार थे।

अधिकारी ने बताया कि चार घायलों को मंदसौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक अन्य व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है।

 

Published : 
  • 12 May 2023, 10:52 AM IST

Related News

No related posts found.