Madhya Pradesh: बच्चों से जुड़ी ‘पॉर्न’ सामग्री इंटरनेट पर साझा करने वाले आठ लोगों के खिलाफ मामले दर्ज

शारीरिक शोषण के शिकार बच्चों से जुड़ी ‘पॉर्न’ (अश्लील) सामग्री इंटरनेट पर साझा करने वाले आठ लोगों के खिलाफ इंदौर में बुधवार को अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Updated : 19 July 2023, 8:47 PM IST
google-preferred

इंदौर: शारीरिक शोषण के शिकार बच्चों से जुड़ी ‘पॉर्न’ (अश्लील) सामग्री इंटरनेट पर साझा करने वाले आठ लोगों के खिलाफ इंदौर में बुधवार को अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आदित्य मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो’’ (एनसीआरबी) के जरिये राज्य पुलिस को मिले ब्योरे पर तकनीकी जांच के बाद हमने उन आठ लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं जिन्होंने शारीरिक शोषण के शिकार बच्चों से जुड़ी पॉर्न सामग्री पिछले दो साल में इंटरनेट पर साझा की।’’

उन्होंने बताया कि ये मामले शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत दर्ज किए गए हैं।

डीसीपी ने बताया कि इन मामलों में सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

Published : 
  • 19 July 2023, 8:47 PM IST

Related News

No related posts found.