मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: शाम पांच बजे तक 71.16 प्रतिशत मतदान
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को हो रहे मतदान में शाम पांच बजे तक कुल 71.16 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को हो रहे मतदान में शाम पांच बजे तक कुल 71.16 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। एक चुनाव अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
नक्सल प्रभावित बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों में मतदान अपराह्न तीन बजे समाप्त हो गया, जबकि राज्य के बाकी इलाकों में मतदान शाम छह बजे तक जारी रहा।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
अधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी 230 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।
उन्होंने बताया कि बालाघाट जिले की नक्सल प्रभावित बैहर सीट पर 80.38 प्रतिशत, लांजी में 75.07 प्रतिशत और परसवाड़ा में 81.56 प्रतिशत मतदान हुआ।
यह भी पढ़ें |
MP 1st Phase Voting : तेज गर्मी के बीच मतदाताओं का उत्साह कायम, बालाघाट के एक केंद्र पर 100 प्रतिशत मतदान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य में चुनाव मैदान में कुल 2,533 उम्मीदवार हैं, जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं।