State Board Exam 2021: देश के इन राज्यों ने भी रद्द की 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं, यूपी में भी फैसला जल्द

देश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते सीबीएसई ने इस साल होने वाली बोर्ड परिक्षाओं को कल रद्द करने की घोषणा की। इसके बाद देश के कुछ अन्य राज्यों ने 12वीं बोर्ड़ परीक्षा रद्द कर दी है। पढ़िये डाइनमाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 June 2021, 5:12 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के बीच छात्रों को मानसिक बोझ से निजात दिलाने और संक्रमण के खतरे को टालने के लिये केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने कल 12वीं बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा कर दी हैं। इसके साथ ही अब कुछ राज्यों ने इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं न कराने का फैसला ले लिया है। केंद्र समेत राज्य सरकारों का मानना है कि बच्चों का स्वास्थ्य उनके लिये सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

कुछ राज्य सरकारों ने अभी तक 12वीं की बोर्ड़ परीक्षा को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है, जिसमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है। लेकिन कुछ राज्यों द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार भी जल्द इस पर फैसला लेगी। 

सीबीएसई द्वारा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द किये जाने के बाद मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड सरकार ने भी अपने-अपने राज्यों में बोर्ड़ परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी है। हरियाणा सरकार पहले ही बोर्ड़ परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर चुका है। लगभग सभी राज्य 10वीं की बोर्ड़ परीक्षा पहले ही रद्द कर चुके हैं। छात्रों को उनके पिछले परफॉर्मेंस और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जायेगा। 

अब उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब समेत कई राज्यों को 12वीं बोर्ड़ परीक्षा को लेकर फैसला करना बाकी रह गया है। माना जा रहा है कि ये राज्य भी 12वीं की बोर्ड़ परीक्षाएं रद्द कर सकते हैं।

आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने-अपने राज्यों में 12वीं को बोर्ड़ परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया। बोर्ड़ परीक्षा रद्द करते हुए सरकारों ने कहा कि बच्चों की जिंदगी हमारे लिए अनमोल है। इस समय जब हम सभी कोरोना को झेल रहे हैं। कोरोना के समय छात्रों पर परीक्षा का मानसिक बोझ डालना उचित नहीं है।

Published : 

No related posts found.