स्कूल में हार्ट अटैक से 16 वर्षीय छात्रा की मौत, पीड़ित परिजनों ने पेश की इंसानियत की ये नजीर

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के इंदौर के एक स्कूल में हार्ट अटैक के कारण एक 16 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। पीड़ित परिजनों ने इंसानियत की अनूठी नजीर पेश की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

छात्रा वृंदा की मौत से हर कोई दुखी
छात्रा वृंदा की मौत से हर कोई दुखी


इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बेहद दुखद खबर है। यहां छत्रपति शिवाजी विद्यालय में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा की हार्ट अटैक के कारण स्कूल में मौत हो गई। छात्रा की मौत से हर कोई दुखी है। पीड़ित परिजनों ने इंसानियत की अनूठी नजीर पेश करते हुए छात्रा की आंखें दान की हैं। 

जानकारी के मुताबिक इंदौर के ऊषा नगर क्षेत्र में स्थित छत्रपति शिवाजी विद्यालय में कक्षा 11 में पढ़ने वाली 16 साल की छात्रा वृंदा त्रिपाठी 25 जनवरी को चलते-चलते अचानक गश खाकर गिर पड़ी। वह स्कूल में दोस्तों के साथ खेल रही थी। वह अचानक गश खाकर गिर पड़ी। स्कूल का स्टॉफ छात्रा को अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की वजह हार्ट अटैक बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें | Crime News: छात्र ने पेट्रोल डाल लगाई थी आग, जलाई गई महिला प्राचार्य की 5 दिन बाद मौत, पुलिस ने आरोपी कही ये बातें

बताया जाता है कि हार्ट अटैक से पहले वृंदा पूरी तरह स्वस्थ थी। वह अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। चिकित्सकों का कहना है कि संभवत: शीतलहर कारण उसे अचानक दिल का दौरा पड़ा।

छात्रा वृंदा की इतनी कम उम्र में दुखद मौत से हर कोई दुखी है। वृंदा के अचानक इस तरह दुनिया से चले जाने के कारण परिजन सदमे में है, लेकिन पीड़ित परिजनों ने अपनी 16 वर्षीय बेटी की आंखें दान करने का निर्णय लिया ताकि वह दूसरों की जिंदगी में रोशनी फैला सके। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बांदा में पढ़ने जा रही छात्रा की ट्रक से कुचलकर मौत, ट्रक चालक फरार










संबंधित समाचार