मध्य प्रदेश: सीहोरमें बस-जीप की टक्कर में 13 लोग घायल

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में रविवार को बस एवं जीप की टक्कर में जीप में सवार 13 लोग घायल हो गए। घायलों में सहकारिता विभाग, सहकारी बैंकों के कर्मचारी एवं जीप चालक शामिल हैं। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

बस-जीप की टक्कर में 13 लोग घायल (फाइल)
बस-जीप की टक्कर में 13 लोग घायल (फाइल)


सीहोर: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में रविवार को बस एवं जीप की टक्कर में जीप में सवार 13 लोग घायल हो गए। घायलों में सहकारिता विभाग, सहकारी बैंकों के कर्मचारी एवं जीप चालक शामिल हैं। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर शाम करीब छह बजे जावर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक रिसॉर्ट के पास हुआ।

वाहन में सवार पुष्पेंद्र जाट ने बताया कि सभी घायल जिला सहकारी बैंकों और सहकारिता विभाग के कर्मचारी हैं और हम भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर सोमवार को होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘दुर्घटना तब हुई जब बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगाए और इन लोगों को ले जा रहा वाहन पीछे की तरफ से उससे टकरा गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्घटना में चालक समेत 13 लोग घायल हो गए।’’

उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जावर और आष्टा अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

 










संबंधित समाचार