स्टेडियम में मल्टीपर्पज हाॅल पर होगी मधुबनी पेंटिंग, दिखेगी अनोखी बागवानी

डीएन संवाददाता

डीएम ने मंगलवार को जनपद के छत्रपति शाहूजी महाराज स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

निरीक्षण करते  जिलाधिकारी अनुनय झा
निरीक्षण करते जिलाधिकारी अनुनय झा


महराजगंजः जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा मंगलवार को चौक में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सबसे पहले निर्माणाधीन ग्रामीण स्टेडियम को देखा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मल्टीपरपज हॉल, कबड्डी कोर्ट, बाउंड्रीवॉल आदि के निर्माण कार्य को देखकर खेद व्यक्त किया।

मधुबनी पेंटिंग कराने के आदेश

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी ने स्टेडियम में माल्टीपर्पज हॉल पर मधुबनी पेंटिंग कराने और पूरे परिसर में व्यवस्थित ढंग से पौधरोपण करवाने के आदेश दिए। पीएम यूपीपीसीएल को जल्द अवशेष कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही डीओ पीआरडी को निर्माण कार्य का नियमित निरीक्षण करते रहने और कार्य को ससमय पूर्ण करवाने का निर्देश दिया। स्टेडियम में 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में दिखा जबरदस्त रोमांच, जानिये कौन किसमें बना विजेता

पर्यटन विकास कार्य 

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सोनाडी देवी मंदिर परिसर में पर्यटन विकास कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने परिसर में निर्माणाधीन यात्री निवास, सामुदायिक शौचालय, मुख्य द्वारा और हवन कुंड का अवलोकन किया। यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक ने अवगत कराया कि लगभग 75–80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और अवशेष कार्यों को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी कार्यों को 01 माह के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने हवन कुंड, यात्री निवास और सामुदायिक शौचालय को जोड़ते हुए इंटरलॉकिंग का काम भी यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि सुनिश्चित करें कि सभी कार्य मानक के अनुरूप हों।

डीएम ने पर्यटन विकास कार्यों का अवलोकन किया

यह रहे मौजूद           

यह भी पढ़ें | स्टेडियम में सीनियर पुरुष हाकी प्रतियोगिता में बने विजेता, जानें रोमांचक मैच में किस टीम ने मारी बाजी, विजेता टीम को किया सम्मानित

निरीक्षण के दौरान डीओ पीआरडी वैभव सिंह, परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल मनोज कुमार शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार