Politics: मायावती ने मतदाताओं से कांग्रेस की जातीय जनगणना की मांग के झांसे में नहीं आने को कहा

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने सोमवार को लोगों से कहा कि वे जाति आधारित गणना की कांग्रेस की मांग के झांसे में नहीं आएं।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 November 2023, 1:45 PM IST
google-preferred

अशोक नगर (मध्य प्रदेश): बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने सोमवार को लोगों से कहा कि वे जाति आधारित गणना की कांग्रेस की मांग के झांसे में नहीं आएं।

बसपा प्रमुख ने मध्य प्रदेश के अशोक नगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर को भारत रत्न देने में भी देरी की थी।

उन्होंने कहा,‘‘ कांग्रेस के झांसे में नहीं आएं जो जाति आधारित गणना की मांग कर रही है। आजादी के बाद कांग्रेस शासन में काका कालेलकर आयोग और मंडल आयोग ने अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण की सिफारिश की थी लेकिन कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। चुनाव करीब आने पर कांग्रेस जाति आधारित जनगणना की बात कर रही है।’’

मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दलितों और आदिवासियों का शोषण किया है।

No related posts found.