Navratri Special: नवरात्रि के छठे दिन इस विधि से करें मां कात्यायनी की पूजा, शीघ्र विवाह की मनोकामना होगी पूर्ण

डीएन ब्यूरो

आज शारदीय नवरात्रि का छठा दिन है। आज के दिन मां दुर्गा के छठे स्वरूप माता कात्‍यायनी की पूजा अराधना की जाती है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

मां कात्यायनी
मां कात्यायनी


नई दिल्ली: आज शारदीय नवरात्रि का छठा दिन है। आज के दिन मां दुर्गा के छठे स्वरूप माता कात्‍यायनी की पूजा अराधना की जाती है। मां कात्‍यायनी की उपासना से रोग, शोक, संताप और भय दूर हो जाते हैं।

मां कात्यायनी की पूजा से शादी में आ रही बाधा होती है दूर

यह भी पढ़ें | नवरात्रि के छठे दिन ऐसे करें मां कात्यायनी की पूजा, होगा विशेष लाभ

ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त आज के दिन मां कात्यायनी की पूजा लगन के साथ करते हैं उनकी शादी में आ रही बाधा दूर होती है। मनचाहाा विवाह के लिए भी उनकी अराधना की जाती है। 

मां कात्यायनी का स्वरूप

मां कात्यायनी का वहान सिंह है और इनका स्वरूप अत्यंत चमकीला और भव्य है। बता दें कि मां कात्यायनी की चार भुजाएं हैं। इनकी दाहिनी तरफ का ऊपर वाला हाथ अभय मुद्रा में और नीचे वाला वरमुद्रा में है। वहीं बाईं तरफ के ऊपरवाले हाथ में तलवार और नीचे वाले हाथ में कमल-पुष्प ह। 

यह भी पढ़ें | Navratri Special: नवरात्रि के तीसरे दिन इस विधि से करें मां चंद्रघंटा की पूजा, सभी कष्टों का होगा निवारण










संबंधित समाचार