यूपी निकाय चुनाव में कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की खबरें, वोटरों की बढ़ी परेशानी, जानिये मतदान का ताजा अपडेट

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है लेकिन प्रदेश के कई बूथों से ईवीएम खराब होने की भी खबरें आ रही है, जिससे मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी निकाय चुनाव के लिये मतदान जारी
यूपी निकाय चुनाव के लिये मतदान जारी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। राज्य में जारी मतदान के बीत कई बूथों से ईवीएम खराब होने की खबरें आ रही है। कई जगहों पर वोटिंग को लेकर मतादाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन ईवीएम खराब होने के कारण मतदाताओं को वोटिंग के लिये इंतजार करना पड़ रहा है।

झाँसी बूथ संख्या 323 पर भी ईवीएम में तकनीकि समस्या की शिकायत है। प्रयागराज में गर्ल्स हाई स्कूल के बूथ संख्या 283 पर ईवीएम मशीन खराब होने के बाद ईवीएम बदलने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

सहारनपुर से भी एक बूथ पर ईवीएम खराब होने की शिकायत है। आगरा में भी ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली थी। वाराणसी में ऐसी शिकायत सामने आयी है। हालांकि मौके पर तैनात अफसर ईवीएम मशीनों को बदल रहे हैं या समस्या ठीक कर रहे हैं।

लखनऊ में मतदान स्थलों की कड़ी निगरानी हो रही है। कलेक्ट्रेट मुख्यालय में कंट्रोल रुम बनाया गया है। शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गये हैं।

यूपी में पहले चरण में 37 जिलों में 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कई कंपनियां मतदान के लिए तैनात की गई हैं। 

राज्य में पहले चरण में नगर निगमों के 10 महापौर और 820 पार्षदों, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों, 2,740 नगर पालिका परिषद सभासदों, 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3,645 नगर पंचायत सदस्यों समेत कुल 7,593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।










संबंधित समाचार