लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने संभाला पदभार, पुलिस जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने आज अपना कार्यभार ग्रहण किया। पहले दिन ऑफिस पहुंचने पर उन्हें पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2020, 1:29 PM IST
google-preferred

लखनऊः  लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया। पहले दिन आफिस पहुंचने पर पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ को धन्‍यवाद दिया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ और नोएडा में कमिश्नर प्रणाली को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

उन्होनें कहा की वो  मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ को धन्‍यवाद देते हैं, कि उन्होनें उन पर भरोसा जताया। साथ ही उन्होनें कहा की वो अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे। लखनऊ में क्राइम को कम करने के कोशिश करेंगे जिससे लखनऊ को रोल मॉडल बनायाजा सके।

यह भी पढ़ेंः आलोक सिंह बने नोएडा के पहले पुलिस आयुक्त, सुजीत पांडेय होंगे लखनऊ के पुलिस आयुक्त

पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा कि 24 घंटे किसी न किसी रैंक का अधिकारी यहां मौजूद रहेगा, जो जनता को बेहतर माहौल देगा।  महिलाओं पर अत्याचार को लेकर हम और अधिक सेंसटिव होंगे।